
नाहन: उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में एक टिपर के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार टिप्पर रेणुका से रेत लेकर हरिपुरधार की ओर जा रहा था। सुंदरघाट के समीप पहुंचते ही चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और टिप्पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक चमन (24) इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोग दुर्घटना स्थल की ओर भागे और घायल को गहरी खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस विभाग को दी। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह में शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
डीएसपी शक्ति सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।