कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए जिला परिषद सदस्य घर-घर माॅस्क बांटकर लोगों को कर रहे जागरूक

0
381
लोगों को माॅस्क बांटकर जागरूक करते हुए कश्मीर सिंह ठाकुर

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ के लिए जनप्रतिनिधि भी आगे आ गए हैं। जिला मंडी के धर्मपूर जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह ठाकुर ने इन दिनों अपने क्षेत्र में कोराना वायरस से निपटने के लिए लोगों को जागरूक कर उन्हें इससे बचाव के तरिकों को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है। कश्मीर सिंह ठाकुर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मंे रखते हुए रोजाना अकेले ही अपने घर से लोगों के घरों में दस्तक देकर न सिर्फ लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बता रहे हैं बल्कि जो लोग बाहरी राज्यों से गांव में आए हैं उन्हें माॅस्क बांट रहे हैं। कश्मीर सिंह ठाकुर का कहना है कि वे इस संकट की घड़ी में सरकार और लोगों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि यदि उनके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की जरूरत है तो वे इसके बारे में उन्हें सूचित करे, सूचना मिलने के बाद जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। जिला परिषद सदस्य अभी तक संधोल एरिया के बहुत से गांवों में जाकर लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं, साथ ही इस विकट स्थिति में सरकार के सहयोग के लिए लोगों को सीएम रिलिफ फंड मंे दान करने के लिए ्रप्रेरित कर रहे हैं। ऐसे में कश्मीर सिंह को देखकर अन्य जनप्रतिनिधि भी सीख पाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।

लोगों को माॅस्क बांटकर जागरूक करते हुए कश्मीर सिंह ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here