ऊना। जिला ऊना में भूकंप तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए 11 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक समर्थ-2019 अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य क्षमता निर्माण करना है, ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक उप-मंडल में दो-दो नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूक किया जाएगा । इसके अतिरिक्त 11 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे उपमंडल स्तर पर सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक/तकनीकी संस्थानों में अग्रिशमन, गृह सुरक्षा, पुलिस तथा अन्य मुख्य विभाग मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, पोस्टर, निबंध लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।