सोमवार को कोटखाई में गुड़िया के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुड़िया के परिजनों सांत्वना दी और उनको मदद का पूरा भरोसा दिया।उन्होंने कहा कि गुड़िया को जल्द ही इंसाफ दिलाकर ही दम लेंगे,और हत्यारों की जहां जगह होती है वहीं उनको भेजा जायेगा।
धूमल ने अपने फेसबुक पेज पर संवेदना व्यक्त की है कि गुड़िया के माता पिता का दुःख सुनने में ही असहनीय है, भगवान उनको इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर धूमल के साथ भाजपा विधायक राजीव बिंदल, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा भी मौजूद थे।
गुड़िया के नाम से स्कूल खोलने पर भी जताई आपत्ति
धूमल ने रविवार को गुड़िया के नाम से स्कूल खोलने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक पीड़िता का नाम उजागर करना गैर कानूनी है।