श्रीनगर में सड़क हादसे में धारटीधार का जवान शहीद

मंगलवार सुबह उधमपुर से 13 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

0
320



नाहन: विकास खंड नाहन के जमटा के साथ सटे कांडो कत्याड़ गांव का एक सैनिक हादसे में शहीद हो गया है। हवलदार सुरेश कुमार की शहादत की खबर मिलते ही कांडो कत्याड़ गांव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार हवलदार सुरेश कुमार 155 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में तैनात थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे उधरपुर से श्रीनगर की ओर सेना का काफिला रवाना होते ही तकरीबन 13 किलोमीटर दूर एक पुल से सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सैनिक सुरेश कुमार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन शहीद के घर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया।

मेजर दीपक धवन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सेना से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार तक शहीद की देह पहुंचने की संभावना है। बता दें कि शहीद सुरेश कुमार अपने पीछे पत्नी शीला देवी के साथ-साथ दो बच्चों व अपने माता-पिता सहित भाई बंधुओं को छोड़ गए हैं। सैनिक की शहादत की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here