धर्मशाला कारागार का नामकरण लाला लाजपत राय के नाम पर करने की घोषणा

0
548

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में जिला कारागार (ओपन एयर) भवन के धरातल व प्रथम मंजिल की आधारशिला रखी। इस अतिरिक्त भवन के निर्माण को 82 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा जिसमें आगंतुक कक्ष, शस्त्रागार, सीसीटीवी/निगरानी कक्ष, उप पुलिस अधीक्षक कक्ष, स्टोर, पैन्टरी, पैरा-लीगल कार्यालय तथा रिकार्ड कक्ष आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कारागार परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की प्रतिमा का अनावरण किया। लाला लाजपत राय को 21 अप्रैल, 1922 से 9 जनवरी 1923 तक ब्रिटिश सरकार द्वारा इस कारागार में रखा गया था।

उन्होंने इस कारागार का नामकरण लाला लाजपत राय करने की घोषणा की। इससे पूर्व धर्मशाला पहुॅचने पर जिला के नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। सांसद किशन कपूर, विधायकगण अर्जुन सिंह, रविन्द्र धीमान, होशियार सिंह, रीता धीमान तथा महानिदेशक (कारावास) सोमेश गोयल भी इस मौके पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here