हिमाचल प्रदेश पुलिस निदेशक संजय कुंडू की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी धीमान द्वारा की गई है। डीजीपी कुंडू के साथ ही यह जांच रिपोर्ट प्रदेश के लिये भी बड़ी राहत की खबर है।
मंगलवार दिन में उनके संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पुलिस हेडक्वार्टर सहित प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था। आईजीएमसी में उनके जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। डीजीपी कुंडू उक्त व्यक्ति ,जिनकी आज मृत्यु हो गई है के संक्रमित होने की जानकारी के साथ ही होम कोरेंटिन पर चले गए थे।