होम कोरेंटिंन और कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन न करने वालों की अब खैर नहीं। उल्लंघन करने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा। एस आर मरडी डीजीपी शिमला ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर बधाई देते हुए जनता के नाम दिए गए अपने संदेश में यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 घंटों के अंदर कोरोना पॉजिटिव के चार मामले आए हैं जो कि प्रदेश के लिए संतोषजनक नहीं है। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वालों लोगों से कहा कि उन्हें राज्य सरकार के प्रति आभारी होना चाहिए जिसने उन्हें घर वापसी का अवसर दिया है। ऐसे में लोगों को भी होम कोरेंटिंन के नियमानुसार 14 दिन का सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए और अपनी यात्रा और घर के पते का सही विवरण सांझा करें। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।