आबकारी एवं कराधान विभागीय कार्यों के संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में की गई विस्तृत चर्चा

विभागीय कार्यों के संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए प्रधान सचिव जे सी शर्मा ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन ।

0
357

आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कोविड-19 के कारण प्रदेश को राजस्व प्राप्ति की स्थिति के बारे में चर्चा की।

उन्होंने आबकारी कार्य के लिए 8 परियोजना (आॅटोमेशन प्रोजेक्ट) को तुरंत विकसित कर कार्यान्वित करने के लिए निर्देश दिए। इसके लिए बाहर से आवश्यक श्रमशक्ति लाने के लिए नियमानुसार व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आयुक्त आबकारी एवं कराधान को संबद्ध कर (अलाइड टैक्सिस) के स्वचालन के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को विभागीय कार्यों के संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया कि इस बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक के दौरान आबकारी एवं कराधान आयुक्त अजय शर्मा, विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान डीसी नेगी, अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त दक्षिण क्षेत्र हरबंस सिंह ब्रसकोन, अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त मुख्यालय केवल राम सैजल, रोहित चैहान, आरडी जनार्था, राकेश शर्मा तथा विभाग के क्षेत्रीय व जिला प्रभारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here