उपायुक्त ने किया प्राथमिक पाठशालाओं का निरीक्षण

0
435
Deputy Commissioner Shimla inspects Govt. schools in mashobra1
उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज मशोबरा विकास खंड के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मूल भज्जी और ठारू का निरीक्षण किया। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मूल-भज्जी में अध्यापन और पठन-पाठन कार्य बहुत ही संतोषजनक है और यहां पर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Deputy Commissioner Shimla inspects Govt. schools in mashobra
उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठारू में अध्यापक की कार्यशैली पर असंतोष जताया तथा उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने स्कूल में छात्रों के साथ विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प होकर पढ़ाई करनी चाहिए तथा सर्वांगीण विकास के लिए खेल व अन्य गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि छात्र किसी भी देश के भविष्य के निर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए उनमें व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नेतृत्व के गुणों को भी विकसित किया जाना चाहिए। यह प्रयास किया जाना चाहिए कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने जलोग में सीएचसी, आईटीआई और पुलिस चौकी का निरीक्षण भी किया और विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here