देशभर में 1 सितंबर से शुरू होने जा रही जेईई और नीट परीक्षाओं के खिलाफ विपक्ष ने सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है। विपक्ष ने सरकार पर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने और जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस ने शिमला में अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अगुवाई में जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ ए जी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।
इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार बच्चों की जान को जोखिम में डाल रही है। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई है ऐसे में परीक्षाएं कराना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इससे परीक्षा देने आए बच्चों में संक्रमण फैलने की संभावना बन सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार को कोरोना संकट काल के दौरान इन परीक्षाओं का आयोजन नहीं कराना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कल ही लाहौल स्पीति के दौरे से लौटे हैं, जहां पर बच्चों को पढ़ने के लिए इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई है और सरकार जबरन उन पर परीक्षाओं का भार थोप रही है।