मासूम बच्ची की मौत की जांच कर रिपोर्ट दें .. डीसी सिरमौर

बच्ची को नाहन से 9 अगस्त को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल किया था रेफर, पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को किया था मृत घोषित ,जांच में पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव

0
696


नाहन: जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने नाहन की ग्राम पंचायत सुरला की एक माह की बच्ची की चंडीगढ़ में निधन होने और निधन बाद किए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर को मामले की पूरी रिपोर्ट बनाकर देने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची को नाहन से 9 अगस्त को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल रेफर किया गया था जहां पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा बच्ची को मृत घोषित किया गया था।

निधन बाद उसका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके मद्देनजर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर को पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here