उपायुक्त ने शौचालय निर्माण के प्रयासों की सराहना

0
461

Chaupal panchayat pradhan
उपायुक्त शिमला ने शौचालय निर्माण में चौपाल की टेलर पंचायत के प्रधान मातवर सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद इन्होंने पंचायत में स्वच्छता को महत्व देते हुए शौचालयों निर्माण के लिए व्यक्ति तौर पर 2 लाख रू. राशि का सिमेंट, टॉयलैट शीट व अन्य सामान उपलब्ध करवा कर पंचायत में शौचलय निर्माण करने में आई ढील को पूरा करते हुए अपना निर्धारित लक्ष्य जल्द पूरा किया। उन्होंने शौचालय निर्माण में उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशासन की ओर से टेलर पंचायत को विभिन्न विकास कार्यों के 2 लाख रू. देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए बची हुई 16 पंचायतों में जो पंचायतें अपने क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य सबसे पहले पूर्ण कर लेगी उस पंचायत को भी विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 लाख रू. की राशि प्रशासन की ओर से दी जाएगी। उन्होंने पुलवाहल पंचायत के बीडीसी सदस्य नारायण व नेरवा पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव, ज्ञान झिगटा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में किए गए सहयोग व प्रयास की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें इनसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता अभियान की गति को और अधिक सुदृढ़ करना चाहिए। स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व है जिसकी पूर्ति के लिए हम सभी को अपना भरपूर सहयोग देना होगा। बाहय शौच से न केवल हम वातावरण को दूषित करते हैं बल्कि इसके कारण होने वाली बिमारियों के खर्चों को भी कम करने में मद्द मिलती है। उन्होंने अन्य पंचायतों से भी टेलर पंचातय से सीख लेने हेतु अपनी पंचायतों को वाहय शौच मुक्त करने की अपील भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here