राजधानी शिमला में दुकानें खोलने की गाइडलाइंस में नहीं कोई बदलाव

0
551

कोरोना संकट के चलते गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में जय राम सरकार फिलहाल कर्फ़्यू का पालन करेगी। राजधानी शिमला में दुकानें खोलने की गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।पहले की तरह ही सब्जी,करियाने,दवाई और किताबों की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें बंद ही रहेंगी हालांकि शहरी दुकानदारों को केंद्र द्वारा छूट देने के बाद सोमवार से दुकानें खुलने की उम्मीद थी लेकिन जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहरी क्षेत्र में केवल जरूरी वस्तुओं की ही दुकानें खुलेंगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों को दैनिक जरूरत की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। वहीं
कर्फ्यु में रिलैक्सेशन पीरियड का समय भी तीन घंटे से चार घंटे कर दिया गया है।

सुबह 6 से 8 बजे तक कर सकेंगे सैर…
इसके अलावा शहरवासियों को मॉर्निंग वॉक की भी छूट दी गई है। लोग सुबह 6 बजे से 8 बजे तक वॉक कर सकते हैं लेकिन इस दौरान गाड़ियों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध है। जिलाउपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि शिमला शहर में कर्फ्यु में कोई छूट नहीं मिलेगी। पहले की तरह ही जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा कर्फ्यू में जहां तीन घंटे की छूट दी जा रही थी उसको बढ़ा कर चार घंटे कर दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि लोग सुबह 6 बजे से 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं लेकिन इस दौरान गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here