शिमला । ऐतिहासिक रिज पर नवरात्र के उपलक्ष्य पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के संदेश के साथ 108 कन्याओं का पूजन किया गया। डीसी शिमला की मौजूदगी में मंत्र उच्चारण के साथ कन्या पूजन किया गया । इस मौके पर बच्चियों ने पेंटिंग के माध्यम से भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि शिमला में जिला प्रशासन ने इस तरह का पहला प्रयास किया है। जिंसमे नवरात्र के शुभ मौके पर कन्याओं का पूजन किया गया व बेटियों के महत्व पर बल दिया गया साथ ही “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का भी संदेश दिया गया ताकि बेटियों के लिंगानुपात को बढ़ाया जा सके।