
सुंदरनगर: मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की एक विवाहित महिला ने अपने ससुर पर दुराचार करने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने मामले की शिकायत पुलिस को सौंपी है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। महिला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने घर में अपने बेटे के साथ रहती है और उसका पति कुल्लू में नौकरी करता है।उसके घर के साथ उसके ससुर का मकान है और वह अपने घर में अकेला रहता है और सास की मृत्यु हो चुकी है।
महिला के अनुसार हादसा तब पेश आया जब वह अपने घर में शाम का खाना बना रही थी। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।महिला के अनुसार उसने पंचायत प्रधान और गांव वालों को पूरी घटना के बारे में बताया और आरोपी ने सभी के सामने माफी मांगी और भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार न करने का वचन दिया। महिला के अनुसार ग्रामीणों के समझाने पर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई लेकिन उसका ससुर फिर भी हरकतें करने से बाज़ नहीं आया।
महिला का कहना है कि वह अपने ससुर की नीच हरकतों से तंग आकर ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने आई है। उसने पुलिस से अपनी जान बचाने और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
बयान :
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।