प्रदेश के सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सेना बिलासपुर जिला के झंडूता और मंडी जिला के सुंदरनगर में सीएसडी कैंटीन खोली जाएंगी। इस संबंध में सेना ने अपनी सहमती दे दी है ।
आज इस संबंध में सेना प्रशिक्षण कमांड शिमला के जनरल ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ लैफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके आधिकारिक निवास ओक ओवर में भेंट की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से समक्ष उठाया था और सीएसडी कैंटीन खोलने की सेना की सहमती मिल गई है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू भी इस दौरान उपस्थित रहे।