हिमाचल प्रदेश को आज सुबह वीरवार को एक और झटका लगा जब मंडी के मृतक युवक की मां भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई। प्रदेश के लिए कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय है। कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मशोबरा में दो डी सी सी सी बनाए हैं और इन्हीं सेंटर में मरीजों को रखा जाएगा।
सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला को मशोबरा में स्थापित डेडिकेटेड कोविड-19 केअर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने मशोबरा में दो डी सी सी सी केंद्र बनाए हैं। मशोबरा में पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र और कृषि विभाग अनुसंधान केन्द्र को डेडिकेटेड कोविड- 19 केअर सेंटर बनाया गया है । इन सेंटर्स में उन मरीजों को रखा जाएगा जो ए सिंटोमैटिक होंगे। ए सिंटोमैटिक वो मरीज़ होते हैं जिनमें दूसरों को संक्रमित करने की क्षमता होती है लेकिन उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं होते हैं । वहीं आईजीएमसी अस्पताल में केवल ऐसे मरीजों को रखा जाएगा जिन की स्थिति गंभीर होगी और वेंटिलेटर की जरूरत होगी । सी एम ओ डॉक्टर सोनम नेगी ने इस बात की जानकारी दी ।