मंडी जिला के सभी थानों और चौकियों में ई-आफिस के माध्यम से होगा पत्राचार : एसपी मंडी

कोरोना संकट के बीच मंडी जिला पुलिस ने लिया बड़ा फैसला

0
544

सुंदरनगर : कोरोना संकट के बीच मंडी जिला पुलिस ने एक बड़ा फैसला लिया है। एसपी आफिस के साथ जिला के सभी थानो और पुलिस चौकियों में कागजी कार्य को कम करने के लिए पत्राचार ई-आफिस के माध्यम से किया जा रहा। इस से अब कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचा जा सकेगा और कोरोना के संक्रमण कम किया जा सकेगा।
जानकारी देते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जिला के पुलिस थानों और एसपी आफिस में कागजी कार्य को कम से कम कर दिया गया है। इसके अंतर्गत एसपी आफिस की विभिन्न विभागों से पत्राचार ई-आफिस के माध्यम से किया जा रहा है। ई-आफिस के माध्यम से दस्तावेजों को अपलोड कर भेजा जा रहा है। गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिला के थानों और चौकियों से भी एसपी आफिस कोई कागजात नहीं आता है और सारा पत्राचार ई-मेल के माध्यम से भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी ई-एचआरएम के माध्यम से छुटियों के आवेदन आनलाईन भेजा जाता है। इसके उपरांत इसे अप्रूव कर आनलाईन के माध्यम से वापिस भेज दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here