
हिमाचल क्रिकेट ऐसोसिएशन ने अपने सभी क्रिकेट ग्रांउड कोरोना वायरस से निपटने के लिए आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए देने की पेशकश की है। एचपीसीए के डायरेक्टर अरूण घूमल ने कहा कि एचपीसीए ने फैसला लिया है कि वे अपने सभी क्रिकेट ग्रांउड घर्मशाला, अमतर, लुहणू और गुम्मा को आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार को देंगे। इसके अलावा ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रूपये की राशि दी है। अरूण धूमल का कहना है कि एचपीसीए सरकार की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि कारोना वायसर से निपटने के लिए ऐसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रूपये की राशि दी गई है। अरूण घूमल ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों से बाहर न निकलें और सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करे।
