रामपुर में पहले फेस में स्वास्थ्य विभाग के 80 कर्मचारियों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

0
712

रामपुर बुशहर: प्रदेश भर में 16 जनवरी को लगने वाले कोरोना वैक्सीन को लेकर रामपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है जिसको लेकर उन्होंने पूरी तैयारियां कर ली है। पहले फेस में रामपुर बुशहर में कुल 80 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसके लिए रामपुर में स्थान चिन्हित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमओ रामपुर डॉ.आरके नेगी ने बताया कि रामपुर बुशहर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रामपुर प्राथमिक पाठशाला का चयन कर दिया गया है यहां पर पहले फेस में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा । जिनमें डॉक्टर्स, नर्सरी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर व नर्स भी मौजूद है । उन्होंने बताया कि यह वैक्सीनेशन 80 व्यक्तियों को लगाई जाएगी ।

डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन 15 जनवरी की शाम को रामपुर में पहुंच जाएगी इसके उपरांत उसे खनेरी अस्पताल में रखा जाएगा जैसे ही सुबह 16 जनवरी को समय तय किया जाएगा उसी समय उसे वहां से लाकर वैक्सीजंरशन शुरू कर दी जाएगी ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सेकंड फेस में पुलिस,होमगार्ड, एमसी के सफाई कर्मचारियों को टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए भी उन्होंने डाटा कलेक्ट कर दिया है इसके बाद 50 साल की उम्र से अधिक व शुगर, डायबिटीज आदि समस्या से जूझ रहे मरीजों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए निर्धारित तिथि जिला स्तर पर ही तय की जाएगी।उस से 1 दिन पहले ही यह वैक्सीन रामपुर में पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इसके लिए रामपुर में 8 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर वैक्सीनेशन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में लगाई जाएगी यदि वैक्सीनेशन लगाने वाले लोगों की तादाद बढ़ती है तो और भी इन स्थानों को बढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here