शिमला जिले के कोटखाई तहसील में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति कोटखाई केे गुम्मा का रहने वाला है और यह 45 वर्ष का है।इसकी ट्रैवेल हिस्ट्री मुंबई से है। यह चौपाल के तीन युवकों के साथ ही 18 मई को शिमला आया था।इसे प्रगति नगर में संस्थागत कोरेंटिन किया गया था। शाम को ही इस व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है अब मशोबरा के कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।
इस मामले की पुष्टि शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने की है।
सुबह आए 3 मामले :
आज सुबह की चौपाल के तीन युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब इस नए मामले के साथ ही जिले में 4 मामले हो गए हैं।