हमीरपुर में कोविड-19 संक्रमितों को लेकर बड़ी कोताही का मामला सामने आया है। यहाँ 15 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव बताकर उन्हें घर भेज दिया गया बाद में शिमला आजीएमसी की रिपोर्ट मिलने के बाद इन सभी संक्रमितों को फिर वापस कोरेंटिन सेंटर लाया गया। इन संक्रमितों को घर भेजने के आदेश एसडीएम भोरंज ने जारी किए थे। जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की राज्य सरकार द्वारा भी जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। प्रशासनिक अफसरों समेत अस्पताल प्रशासन के भी कई अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
यह था मामला:
ये सभी कोरोना संक्रमित मुंबई से हमीरपुर लौटे थे और इन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज में संस्थागत कोरेंटिन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजे थे। सैंपल जांच रिपोर्ट में गलती लगने पर सभी लोगों को बुधवार को घर भेज दिया गया लेकिन बाद में जांच रिपोर्ट के पॉजिटिव होने का पता चलते ही सभी को वापस कोविड केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट कर दिया गया। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है।