मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना ने फिर ली 2 की जान

मृतकों में से मंडी से एक पुरुष तो मनाली से एक महिला ने तोड़ा दम, प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगम संस्कार

0
458

मंडी : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 100 से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है। यह आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट में मंडी जिला में 2 लोगों की मौत की खबर है। जिला के मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सोमवार कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है। एक 60 वर्षीय महिला जो कि मनाली की रहने वाली थी ने सोमवार सुबह 8:30 बजे अंतिम सास ली। इन्हें 19 सितंबर को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था और आज सुबह मौत हो गई। जबकि दूसरे मामले में मंडी जिला के समखेतर बाजार के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की सुबह 6:30 बजे कोरोना वायरस से मौत हुई है। बुजुर्ग पिछले लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे ।

दोनों बुजुर्गो की मौत के बाद कोविड नियमों के तहत इनका बल्ह की कंसा खड्ड में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉक्टर जीवानंद चौहान ने दोनों बुजुर्गो की मौत होने की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here