प्रदेश में रविवार शाम 2 मामलें कोरोना पॉजिटिव आए हैं जबकि एक पहले से कोरोना से लड़ रहे व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित के मामलें बढ़कर 80 हो गए हैं और एक्टिव केस 33 हो गए हैं।
हमीरपुर में आए दो नए केस :
प्रदेश में आज दोनों मामलें हमीरपुर जिले में आए हैं और दोनों ही नादौन क्षेत्र से हैं। दोनों की ही ट्रैवेल हिस्ट्री रेड जोन एरिया मुंबई की है। इनमें से एक व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष है। यह 13 मई को लौटे हैं जबकि दूसरा व्यक्ति 35 वर्ष का है और 12 मई को लौटा है। इनकी रविवार देर शाम रिपोर्ट आई है जिसमें यह दोनों व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही व्यक्ति जांच में एसिमटोमैटिक पाए गए हैं। इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ.निपुण जिंदल ने की है।
कांगड़ा में हुआ एक ठीक:
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में एक और कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की पुष्टि हुई है। यह कांगड़ा के जामनाबाद से संबंध रखता है और बैजनाथ में एडमिट था।