चीनी ऍप्लिकेशन्स को डिलीट कर देशसेवा में दे योगदान
ऍप्लिकेशन्स का पुतला जला कर किया रोष व्यक्त
चीनी हमले से देश में व्याप्त रोष लगातार बढ़ रहा है और चीनी सरकार,सेना और सामान को लेकर देश मे जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज राजधानी शिमला में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिलाउपायुक्त कार्यालय के बाहर चाइना के खिलाफ जमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी के छात्रों ने चाइना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करते हुए लोगों से चीनी ऍप्लिकेशन्स का प्रयोग न करने का आग्रह किया। विरोध स्वरूप एबीवीपी ने चाइनीज ऍप्लिकेशन्स का मानवीय पुतला बनाकर आग के हवाले किया।
एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है तो हमें भी देश सेवा और भारतीय सेना का साथ देने के लिए चीनी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हमें देश सेवा में योगदान देने का अवसर मिला है इसीलिए हमें स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करना चाहिए और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह की ओर अग्रसर करना चाहिए।उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि देशवासी अपने मोबाइल फोन्स से चाइनीज ऐप्प और दैनिक जरूरतों में चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न कर अपनी जेब और फोन द्वारा देश सेवा में योगदान दें।