शिमला में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

0
898

constitution-day-program
उपायुक्त कार्यालय शिमला में आज संविधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानूनी एवं व्यवस्था) जीसी नेगी ने की। नेगी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि भारतीय संविधान को विश्व का सबसे विस्तृत संविधान होने का गौरव प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि इस दिवस पर हम सभी का दायित्व बनता है कि हम भारत के संविधान की गरिमा बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना/उद्देशिका को उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पढ़ा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला नीरज मित्तल की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here