रोहड़ू नगर परिषद पर कांग्रेस ने लहराया अपना परचम

0
702

रोहड़ू: नगर परिषद रोहड़ू मे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है। परिषद में रविवार सुबह आठ बजे से चार बजे तक मतदान का दौर चला। परिषद में कुल 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 4728 में से 2194 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
वार्ड नंबर-1 से चार प्रत्याशी मैदान मेें थे। कुल 536 मतों में से उषा शर्मा ने 226 मत, पुष्पा को 200 मत, मंजू को 68 मत, सुषम लता को 42 मत पड़े। वार्ड नंबर एक से उषा शर्मा 26 मतों से विजयी होकर पार्षद चुनी गई। वार्ड नंबर-2 से अम्बिका भ्रांटा निर्विरोध रही। वार्ड-3 से दो प्रत्याशियों में टक्कर रही। कुल 630 मतों में से सुजय अग्रवाल ने 351 मत, रंजना रेटका ने 275 मत लिए। सुजय अग्रवाल 76 मतों से विजयी रही। वार्ड नंबर-4 में तीन प्रत्याशियोें के बीच मुकाबला रहा। कुल 496 मतों में से चेतन चौहान को 213 मत, राधेश्याम को 149 मत, राजकुमार भ्रांटा को 134 मत पड़े। चेतन चौहान 64 मतों से विजयी रहा। वार्ड नंबर- 5 वार्ड से दो प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला था। कुल 211 मतों में से अशोक चौहान को 176 मत तथा रमेश चौहान ने 35 मत पड़े। अशोक चौहान 141 मतों से विजयी रहे। वार्ड नंबर- 6 से सुरेखा निर्विरोध चुनी गई है। वार्ड नंबर -7 से दो प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 319 मतों में से जितेंद्र चौहान को 179 मत तथा अविनाश चौहान को 138 मत पड़े। जितेंद्र चौहान 41 मतों से विजयी रहे हैं नगर पंचायत चौपाल में भाजपा समर्थित तीन तथा कांग्रेस समर्थित चार प्रर्त्याशी जीते।

चौपाल:

नगर पंचायत चौपाल में कुल सात में से पांच वार्डो के लिए इवीएम्म शीन द्वारा चुनाव हुए, सुबह तेजी से मतदान हुआ और दोपहर 2 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हुआ तथा समय समाप्ति पर कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ, वार्ड नंबर एक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपक चंदेल को 107 मत मिले और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजुल झरटा को 23 मत मिले और दीपक चंदेल 84 मतों से जीते, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कमला देवी को 39 मत, पूनम को 1मत, 1 मत नोटा में और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका को 34 मत पड़े तथा 5 मतों से जीती, वार्ड नंबर चार से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अनीता कुमारी को 26 मत पड़े और भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम मधाईक को 63 मत पड़े तथा नीलम मधाइक 37 मतों से विजयी हुई, वार्ड नंबर छ: से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अंजना शर्मा 43 मत पड़े 1 मत नोटा में गया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार को 46 मत पड़े तथा भाजपा के विनोद कुमार 3 मतों से विजयी हुए तथा वार्ड नंबर सात में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार को 47 , गुलाब को 0, जगमोहन को 1 और भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनूप कुमार 23 मत पड़े और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संदीप कुमार 24 मतों से जीते,
वार्ड संख्या दो से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चंद्रमोहन ठाकुर तथा वार्ड संख्या पांच विमला देवी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए है, इस प्रकार भाजपा ने कुल तीन सीटें तथा कांग्रेस ने चार सीटें जीती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here