भाजपा सरकार को लगातार विपक्ष द्वारा घोटालों के सिलसिले में घेरा जा रहा है। सत्तारूढ़ सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने फिर सरकार पर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने आज कहा कि स्वास्थ्य विभाग में गत दिनों हुए घोटालों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का हाथ है। इसके चलते डॉ. राजीव बिंदल को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी भी छोड़नी पड़ी। कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने घोटालों पर कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य निदेशक को बर्खास्त किया है साथ ही मामले की विजिलेंस और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं लेकिन इस पर कांग्रेस पार्टी संतुष्ट नजर नहीं आ रही है उनका मानना है कि राजनैतिक प्रभाव व नेताओं की संलिप्तता के चलते इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस दल ने आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि सरकार के नेताओं की संलिप्तता के कारण इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है इसीलिए हाई कोर्ट द्वारा इसकी जांच करवाई जाए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे के खिलाफ लड़ती रहेगी और जनता के सामने सच्चाई को ला कर रहेगी ।इस मौके पर विधायक शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।