कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने सुझाव दिये। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे इन सुझावों को प्रदेश सरकार को भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहें। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इन सुझावों को सरकार के ध्यान में लायेंगे।
राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों से अनुरोध किया कि वे लाॅकडाउन में 20 अप्रैल से दी जाने वाली रियायतों को देखते हुए लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए तथा सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने में सहयोग दें तथा लोगों को सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित करें। प्रतिनिधिमंडल में हर्षवर्धन चैहान, कर्नल धनी राम शांडिल, विनय कुमार, नंद लाल, मोहन लाल ब्राकटा और विक्रमादित्य सिंह शामिल थे।