
सुंदरनगर : भाजपा के प्रदेश महामंत्री, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी और विधायक राकेश जम्वाल ने कृषि सुधार कानूनों के विरोध में मंगलवार को भारत बंद के आहवान को फ्लाप करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों ने किसानों कोमोहरा बना कर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत बंद का आहवान किया था जो पूरी तरह से विफल रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए कृषि सुधारों को लेकर तीन कानून पास किए है जो कांग्रेस सहित अन्य बिचौलियों को रास नहीं आ रहे इसलिए वह किसानों को भड़का कर इसके विरोध में धरना प्रदर्शन करवा रहे है लेकिन प्रदेश व देश के किसानों ने जता दिया है कि वह पूरी तरह से भारत सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि इन कृषि सुधार कानूनों से आने वाले समय में किसानों को भारी फायदा होगा और वह अपनी उपज को देश की किसी भी मंडी में बेच सकेंगे।