आज राजधानी शिमला में हिमाचल कांग्रेस के लीगल सेल ने भाजपा प्रवक्ता और चार अन्य लोगों के खिलाफ शिमला सदर थाने में शिकायत दर्ज की है साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के अधिकारियों ने शिकायत में कहा कि मंडी से आए बीजेेपी प्रवक्ता जिस गाड़ी में शिमला पहुंचे थे उस गाड़ी के ड्राइवर का पहले से कोरोना टेस्ट हुआ था और ड्राइवर में कोरोना के लक्षण भी देखे जा रहे थे लेकिन बावजूद इसके भाजपा प्रवक्ता ने लापरवाही दिखाई और वह गाड़ी में ड्राइवर के साथ घूमता रहा और उसके बाद तमाम बड़े-बड़े लोगों से भी मिला उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने अपने शिमला दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी, उच्च न्यायालय में एडिशनल एडवोकेट जनरल और आईजीएमसी में एमएस से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में पूर्णता लापरवाही बरती है इसलिए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए और उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हिमाचल कांग्रेस की सेल के राज्य समन्वयक चंद्रमोहन चंदेेेल ने कहा कि जयराम सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने ने पूरी तरह से असफल रही है। एसपी मंडी द्वारा बीजेेपी प्रवक्ता को लेकर सूचना देने पर भी शिमला प्रशासन सोई रही और यह प्रवक्ता जनतंत्र से खिलवाड़ करते हुए कोविड -19 स्प्रेड करके चला गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही से आज जनता में कोरोना संक्रमण की स्प्रेडिंग हो चुकी है और जयराम सरकार आंख मूंद कर सोई है।
वहीं देवेन भट्ट ने बताया कि भाजपा प्रवक्ता तेजेंदर कुमार, सोहन लाल, देवेंद्र कुमार(ड्राइवर), ज्ञान चंद चौहान(ठेकेदार) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। साथ ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के लीगल सेल ने एडिशनल एडवोकेट जनरल के खिलाफ भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि वह भाजपा प्रवक्ता के संपर्क में आए हैं जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन बावजूद इसके वह मंडी गए इसलिए इस आधार पर उन पर शिकायत दर्ज होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने कोरोना को लेकर लापरवाही बरती और संक्रमण फैलाने का काम किया और प्रदेश की आम जनता के जीवन को खतरे में डाल दिया है।
CONGRATULATIONS TM NEWS FOR GOOD COVERAGE
ALL THE BEST IN FUTURE