उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज जुब्बल में विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों से भेंट की तथा खेलों के विकास के लिए आधारभूत ढांचे के सृजन पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि जुब्बल में बैडमिंटन खेल में रूचि रखने वाले युवाओं की तादाद उत्साहजनक है। उन्होंने जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव विजय धौटा तथा उपाध्यक्ष बलवंत झौटा से इस क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जुब्बल क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने अंडर-13 की चैंपियन मेघा और नितिका की सराहना करते हुए कहा कि वह अन्य खिलाडि़यों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उन्होंने युवा खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके साथ बैडमिंटन खेल में भी हिस्सा लिया।