सिरमौर: जिला मुख्यालय नाहन में स्थित सीएमओ कार्यालय में तैनात चालक के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद पूरे कार्यालय को सील कर दिया गया है। गुरूवार शाम को चालक की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह ही पूरे आफिस को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही सीएमओ कार्यालय के पूरे स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है। कार्यालय को पूरी तरह से सेनिटाइेज किया जा रहा है। सेनिटाइजेशन होने के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। तब तक अगले दो दिनों यानी आज शुक्रवार व शनिवार को कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा। अगले दिन रविवार की छुट्टी है। लिहाजा अब कार्यालय के सोमवार को ही खुलने की उम्मीद है।
जिला सिरमौर के सीएमओ डा. केके पराशर ने बताया कि नाहन स्थित कार्यालय में तैनात चालक के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार व शनिवार को सीएमओ कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा। इस बीच कार्यालय को पूरी तरह से सेनिटाइज करवाया जा रहा है। डा. पराशर ने बताया कि सीएमओ कार्यालय के स्टाफ को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है। सेनिटाइजेशन के बाद ही स्टाफ ड्यूटी पर आएगा।