मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने अनुतीर्ण छात्रों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
जयराम ठाकुर ने मेरिट में आने वाली छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कड़ी मेहनत करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश न होकर समर्पण और प्रतिबद्धता से पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि वे अगली बार अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें।
परीक्षा में 86,633 नियमित विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से 76.07 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें से 49,878 कला, 11,399 वाणिज्य और 25,356 विज्ञान संकाय से थे।सभी संकायों में प्रथम 10 स्थानों पर मेरिट में आए 83 विद्यार्थियों में से 65 छात्राएं हैं।