शिमला। धर्मशाला उपचुनाव के प्रचार की रफ़्तार बढ़ने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला और पच्छाद का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि कल और परसो धर्मशाला दौरे पर रहेंगे उसके पश्चात पच्छाद जाएंगे।उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के नेता प्रचार में डटे हैं। प्रचार को गति देने के लिए खुद दोनों विधानसभा क्षेत्रों का रुख करेंगे । उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। मेहनत करेंगे और मेहनत से दोनों सीटें जीतेंगे।