मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और अपना व अपने मंत्रिमण्डल का त्यागपत्र सौंपा। राज्यपाल ने त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि एक वैकल्पिक व्यवस्था या नई सरकार बनने तक वह अपने मंत्रिमण्डल सहित अपने कार्यों का निर्वहन करते रहें।