मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज पौंग बांध में महान राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। चितौड़ के योद्धा की प्रतिमा ऋषिकेश-हरिद्वार के मूर्तिकार फकीर चंद तथा बुद्ध देव परीदा द्वारा तैयार की गई है। पौंग बांध जलाशय के साथ तैयार की गई 3000 किलोग्राम वजन की यह प्रतिमा 15 फुट ऊंची तथा 16 फुट लम्बी है। इसके निर्माण पर लगभग 50 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।
बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया, अन्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष चन्द्र कुमार, राजपूत सभा कांगड़ा के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उपयुक्त चार दीवारी सहित पार्क के सौंदर्यीकरण का निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर मूर्तिकारों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ूखर-रियाली-बेला-लुधियारचांग सड़क पर ख्वाजी खड्ड पर 5.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला भी रखी।