गलवान घाटी में शहीद हुए अंकुश की शहादत पर किया सीएम ने शोक व्यक्त….

लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला को सभी एहतियाती उपाय करने व सजग रहने के निर्देश

0
525


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 15-16 जून की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़प में शहीद हुए पंजाब रेजीमेंट के सिपाही अंकुश ठाकुर की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शहीद अंकुश हमीरपुर जिला की तहसील भोरंज के करोहता गांव से संबंध रखते है।
मुख्यमंत्री ने भगवान सेे दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

लाहौल-स्पीति और किन्नौर में अलर्ट

भारत-चीन विवाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में भी चिंता बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला को सभी एहतियाती उपाय करने व सजग रहने के लिए पहले ही चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सेना के अधिकारियों से हर प्रकार की जानकारी सांझा करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here