शिमला। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 91वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में उन्हें श्रद्धांजलि दी । स्कैंडल पॉइंट स्तिथ लाल लाजपत राय की प्रतिमा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सहित शिंक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर कुसुम सदरेट सहित अन्य लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के ऐसे कई महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है। उन्हीं में से एक महान पुरुष लाला लाजपत राय है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि उस समय अंग्रेजो के सामने बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी। लेकिन लाला लाजपत राय ने उस दौर में सब लोगो को एकत्रित कर आंदोलन को आगे बढ़ाया। देश की आजादी के लिए उनका अहम योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।