
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया कर्मियों को बधाई दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का उत्सव मनाने का विशेष दिन है । मीडिया के सम्मान और प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस मीडिया कर्मियों में प्रेस की स्वतंत्रता और व्यावसायिक नैतिकता के मुद्दों को भी दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कोविड़-19 महामारी के दौरान जिम्मेदार रिपोर्टिंग के लिए भी मीडिया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी कोविड-19 संकटकाल में कोरोना योद्धा बनकर उभरे हैं।