कोरोना के कहर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कार्यालय भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है।
कोरोना वायरस ने यहां भी पांव पसार लिए हैं। सीएम ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया है और ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को एहतियात के तौर पर कोरेंटिन कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सभी नियमों का पालन करेंगे।
इसके साथ ही अब उपसचिव के प्राइमरी कांटेक्ट खंगाले जा रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और सीएम का भी कोरोना टेस्ट होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।