स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों पर बोलते हुए नेेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल मे ऐसी गड़बड़ियां बेहद चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग विवादों में घिरता जा रहा है और भाजपा नेता की तरफ भी सुई घूम रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्वास्थ्य विभाग में चल रही गड़बड़ियों की जांच करने के लिए कहते हुए कहा कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए लोगों ने दान दिया है और केंद्र सरकार ने भी पैसा दिया है। कोविड-19 से संबंधित सामान की लगातार खरीद फरोख्त हो रही है साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के लिए भी सीएमओ के माध्यम से करोड़ों रुपये की खरीद हुई है। इन सब मामलों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ियों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।