मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां सचिवालय से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला मण्डी के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की। यह निर्णय मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण लिया गया। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रंगीला राम राव तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी अमित पाल सिंह भी अन्य गणमान्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने 167 करोड़ रुपये की लागत से सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे के जीर्णोद्धार तथा सुदृढ़ीकरण का भी उद्घाटन किया।
वीरभद्र सिंह ने सरकाघाट की 10 पंचायतों की 48 बस्तियों के 13610 लोगों को लाभान्वित करने के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बिड़, पट्टा तथा समसोह उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के संवर्द्धन का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने भाम्बला में 24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बैरा-भदरोटा-सुरंगा-हटली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से 22 पंचायतों की 96 बस्तियों के लगभग 22300 लोग लाभान्वित होंगे।
वीरभद्र सिंह ने 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के खेल छात्रावास के अतिरिक्त खण्ड, 47.34 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आबकारी एवं कराधान अधिकारी कार्यालय सरकाघाट तथा 86 लाख रुपये की लागत से उप-तहसील भदरोटा में कार्यालय भवन की भी आधारशिला रखी।