हिमाचल प्रदेश के डा. विनोद पॉल के नीति आयोग के सदस्य बनने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डा. पॉल के नीति आयोग का सदस्य बनने से न केवल उनका मान बढ़ा है, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव भी बढ़ा है। डा. पॉल कांगड़ा जिला के देहरा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि डा. विनोद पॉल की उपलब्धियों ने यह प्रमाणित किया है कि हिमाचल प्रदेश ऐसा प्रदेश है, जहां से निरन्तर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं उभरी हैं, जिससे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले छः दशकों में प्रदेश ने निरन्तर प्रगति की है और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में क्षमतावान प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि डा. पॉल इससे पूर्व, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में नवजात शिशु विशेषज्ञ विभाग के प्रमुख थे और उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान है। उनके नीति आयोग का सदस्य बनने से उनकी विशेषज्ञता, क्षमता और दक्षता का पूरे देश को लाभ मिलेगा।