ठियोग के चियोग में ग्रीष्मोत्सव संध्या 29 मई को

0
452

ठियोग उपमंडल के चियोग में 29 मई को सांस्कृतिक संघ्या का आयोजन किया जाएगा। शाम हर साल की तरह होने वाले ग्रीष्मोत्सव उत्सव का आयोजन युवा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति चियोग ददास की ओर से किया जाता है। संस्था के प्रमुख डा0 दयानंद शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका इंडियन आईडल फेम कृतिका तन्वर के अलावा कई स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस सामारोह में कुफरी स्थित एक रिजार्ट के प्रबंधक निशांत नाग बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस संध्या का उद्येश्य स्थानीय उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करना है ताकि वे स्थापित कलाकारों के सानिध्य में अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। इस कार्यक्रम के तहत चियोग, फागू व आसपास के कई स्कूलों के कार्यक्रम भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here