बाल फिल्म महोत्सव 18 से 24 अगस्त, 2016 को शिमला में शुरू

0
573

Gaiety Theater Shimla
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) जीसी नेगी की अध्यक्षता में आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत बाल चित्र समिति भारत द्वारा शिमला में बाल फिल्म महोत्सव के आयोजन बारे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिमला में 18 अगस्त से 24 अगस्त, 2016 तक शिमला में स्कूली बच्चों को शिक्षाप्रद फिल्में निःशुल्क दिखाई जाएंगी।

नेगी ने कहा कि शिमला के रिटिज़ थियेटर, शाही थियेटर, गेयटी थियेटर तथा एसआरएस आईएसबीटी में इस वर्ष बाल फिल्म महोत्सव के अंतर्गत फिल्में दिखाने की सुविधा प्रदान की गई है। बैठक में अशोक कुमार सहायक वितरण अधिकारी बाल चित्र समिति भारत, बाल क्रिशन शर्मा उप निदेशक भाषा संस्कृति विभाग, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा राकेश कुमार, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय शर्मा, शाही थियेटर के विनोद कुमार, एसआरएस आईएसबीटी के कुलदीप उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here