
कोरोना वायरस के कारण 14 अप्रैल तक हुए लाॅकडाउन की अवधी आगे बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे उन्हें उठाया जाएगा। चाहे लाॅकडाउन के आदेशों की पालना कडाई से करना हो या तब्लीगी जमात के लोगों के मरकज में शामिल हुए लोगों की खोज कर उनकी जांच के लिए सैंपल एकत्रित करना हो इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर न एक सुलझे हुए और दबंग नेता की तरह कड़े कदम लिए और आज उकने इन प्रयासांे को पूरे देश में सराहा जा रहा है। ठाकुर ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिनकी सरकार ने मरकज में शामिल हुए तब्लीगी जमात के लोगों को सेल्फ डिक्लेरेशन करने के लिए अल्टीमेटम तो दिया ही था साथ में ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 302 और 307 के तहत हत्या का केस दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। उनके इन आदेशों के बाद 12 लोगों ने मरकज में शामिल होने की पूष्टी की है। इतना ही नहंी जयराम ठाकुर ने मस्चिदा की जांच कर उनमें सर्च अभियान चलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान में केवल तब्लीगी जमात की मरकज में शामिल होने वाले लोगों के 8 मामले एक्टिव हैं और इनका अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं उनसे जुडे़ 52 लोगों की भी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में तब्लीगी जमात की मरकज में शामिल होने वाले लोगों के संक्रमित होने के 30 फीसदी मामले हैं जबकि हिमाचल में ये 50 फीसदी हैं इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस जमात के लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आरम्भ किए गए एक्टिव केस फाईंडिंग अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर 41 लाख व्यक्तियों की स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सर्जिकल मास्क, हैंड सैनिटाईजर प्रदान करने के पर्याप्त प्रबंध किये जाने चाहिए।
4684 लोगों पर रखी जा रही नजर
सरकार की ओर से अभी तक 4684 लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अभी तक 534 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 459 मामले नेगेटिव और 18 सैंपल पाॅजिटिव पाए गए हैं। जबकि अभी तक 57 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दो संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हो चुकी है। सोलन जिला में सबसे अधिक 7 मामले कोविड-19 के पाए गए हैं जबकि चंबा और कांगड़ा में 4-4 और उना में 3 मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं।