शिमला। प्रदेश की राजनीति में इन दिनों पच्छाद तथा धर्मशाला उपचुनाव को लेकर भारी उतार चढ़ाव चल रहे है। 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां पहले ही भाजपा तथा कांग्रेस ने जहां अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए है,वही बागी उम्मीदवारों ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भले ही भाजपा आशीष सिकटा को बिठाने में कामयाब रही,लेकिन बागी दयालप्यारी के मैदान में डटे रहने से भाजपा की जीत की राह थोड़ी कठिन हुई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी शुरुआत है पहले भी बीजेपी का दबदबा था और आने वाले समय मे भी बीजेपी का ही दबदबा रहेगा वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने कहा कि दयालप्यारी को मनाने का प्रयास किया गया ,लेकिन इसने कुछ कमी रह गयी।भारत एक लोकतांत्रिक देश है लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। भाजपा दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी।