
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आज उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना सांझा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गक्त सप्ताह से होम आइसोलेट थे। अटल टनल के उद्घाटन के समय वह बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के संपर्क में आए थे और उसी समय से वह एहतियातन होम कोरेंटिंन हुए थे।
उन्होंने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से उनमें कोरोना के लक्षण थे और आज कोरोना जांच करवाने के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।